Tuesday, February 24, 2009
व्यंग्य
नेता बनाम कुत्ता
-------------------------
तथाकथित पेशेवर नेता को
कुत्ते ने काटा।
कुत्तों की पूरी जमात ने उसे ड़ांटा
यह तूने क्या कर ड़ाला
जिसका काटा
आई।ए।एस अफ़सर तक
पानी नहीं माँगता
तूने उसे काट ड़ाला।
यदि तेरे काटने से
नेता जी में
वफ़ादारी का गुण आ गया
और तुझपर
नेताजी का खून असर जमा गया
तो हम बरबाद हो जायेगें
राह चलते लोग तुझे
नेता बतलायेगें ।
काश........!
देश के सारे नेताओं को
कुत्ते से कटवा दिया जाए
और नेताओं में
थोड़ा सा भी अंश
वफ़ादारी का आ जाऎ
तो मेरा देश महान का सपना
साकार हो जाऎ....॥
डा. योगेन्द्र मणि
१/२५६ गणेश तालाब, कोटा ३२४००९
मो.९३५२६१२९३९
-------------------------
तथाकथित पेशेवर नेता को
कुत्ते ने काटा।
कुत्तों की पूरी जमात ने उसे ड़ांटा
यह तूने क्या कर ड़ाला
जिसका काटा
आई।ए।एस अफ़सर तक
पानी नहीं माँगता
तूने उसे काट ड़ाला।
यदि तेरे काटने से
नेता जी में
वफ़ादारी का गुण आ गया
और तुझपर
नेताजी का खून असर जमा गया
तो हम बरबाद हो जायेगें
राह चलते लोग तुझे
नेता बतलायेगें ।
काश........!
देश के सारे नेताओं को
कुत्ते से कटवा दिया जाए
और नेताओं में
थोड़ा सा भी अंश
वफ़ादारी का आ जाऎ
तो मेरा देश महान का सपना
साकार हो जाऎ....॥
डा. योगेन्द्र मणि
१/२५६ गणेश तालाब, कोटा ३२४००९
मो.९३५२६१२९३९
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment