Friday, March 13, 2009
गरीबी हताओ
गरीबी हटाओ
सावधान वे आ रहे हैं
फिर एक बार
आश्वासनों और नारों का पिटारा लेकर
इन्होंने गरीबी हटाओ का नारा लगाया
शत प्रतिशत पूरा कर दिखाया ।
ये अपनी गारीबी हटा चुके हैं
कई महा नगरों में
बंगले बनवा चुके हैं।
आप भी आगे आइये
अपना भविष्य इन्हें थमाइये ।
इनके हाथ मजबूत कीजिए
जिससे देश मजबूत होगा
देश की प्रगती में सहयोग कीजिए
आप भी अपनी गरीबी दूर कीजिए ॥
डॉ.योगेन्द्र मणि
सावधान वे आ रहे हैं
फिर एक बार
आश्वासनों और नारों का पिटारा लेकर
इन्होंने गरीबी हटाओ का नारा लगाया
शत प्रतिशत पूरा कर दिखाया ।
ये अपनी गारीबी हटा चुके हैं
कई महा नगरों में
बंगले बनवा चुके हैं।
आप भी आगे आइये
अपना भविष्य इन्हें थमाइये ।
इनके हाथ मजबूत कीजिए
जिससे देश मजबूत होगा
देश की प्रगती में सहयोग कीजिए
आप भी अपनी गरीबी दूर कीजिए ॥
डॉ.योगेन्द्र मणि
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
nice
ReplyDelete