Saturday, April 25, 2009
इस चमन की अब हिफ़ाजत आपके हाथों मे है
उन शहीदों की विरासत आपके हाथों में है
इस चमन की अब हिफ़ाजत आपके हाथों में है
नाम गाँधी का कलंकित और हो पाये नहीं
देश संसद की सजावट आपके हाथों में है
आपके हाथों में है इस देश की पतवार अब
शहर भर की अब बसावट आपके हाथों में है
अब कोई जयचन्द अपना सर उठा पाये नहीं
इतिहास की हर एक लिखावट आपके हाथों में है ।।
उन शहीदों की विरासत आपके हाथों में है
इस चमन की अब हिफ़ाजत आपके हाथों में है
नाम गाँधी का कलंकित और हो पाये नहीं
देश संसद की सजावट आपके हाथों में है
आपके हाथों में है इस देश की पतवार अब
शहर भर की अब बसावट आपके हाथों में है
अब कोई जयचन्द अपना सर उठा पाये नहीं
इतिहास की हर एक लिखावट आपके हाथों में है ।।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
thoda clear kar dun , aapke haathon men kya hai?
ReplyDeleteVOTE
APNE VOTE KA SAHI PRAYOG KAREN.
BEHTAREEN RACHNA K
E LIYE BADHAI.
अच्छी भावनात्मक रचना है।
ReplyDelete